Oppo Pad 3 Pro Launched: ओप्पो ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट पैड 3 लॉन्च कर दिया है। Oppo Pad 3 Pro कंपनी का नया टैबलेट है और इसमें 12.1 इंच बड़ी 3K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। ओप्पो पैड 3 प्रो में 12GB रैम, 9510mAh बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 Leading version जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें पैड 3 प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Oppo Pad 3 Pro Price

ओप्पो पैड 3 प्रो को मलेशिया में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 3299 RM (करीब 64,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट स्टारलिट ब्लू कलर में आता है। लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ओप्पो इस टैबलेट के साथ Pencil 2 Pro और Smart Keyboard फ्री ऑफर कर रही है।

Oppo Find X8, Find X8 Pro: भारत में लॉन्च हुए मीडियाटेक 9400 चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन, इनमें है 16GB रैम व 512GB स्टोरेज

Oppo Pad 3 Pro Specifications

ओप्पो पैड 3 प्रो टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.1 के साथ आता है। इस टैबलेट में 12.1 इंच 3K (2,120×3,000 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 303पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस और 540 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। टैब में 12 जीब रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Oppo Pad 3 Pro टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 Leading Version चिपसेट के साथ आता है और इसमें Adreno 750 GPU है। क्वालकॉम का यह चिपसेट 3.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है।

Android 16 Developer Preview: गूगल का सरप्राइज! शेड्यूल से पहले रिलीज कर दिया बड़ा अपडेट, इन डिवाइसेज में नए फीचर्स का मजा

फोटोग्राफी के लिए Oppo Pad 3 Pro में 13 मेगापक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ओप्पो पैड प्रो में Hi-Res audio 8 स्पीकर्स और Hi-Res वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो पैड 3 प्रो में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 औऱ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, गायरोस्कोप और हॉल सेंसर दिए गए हैं। टैब में फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है।

Oppo Pad 3 Pro को पावर दने के लिए 9510mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 12 घंटे तक चार्ज हो जाएगी। डिवाइस का डाइमेंशन 268.66×195.06×6.49mm और वजन 586 ग्राम है।