Oppo Pad 3 Pro Launched: ओप्पो ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट Oppo Pad 3 Pro लॉन्च कर दिया है। ओप्पो पैड 3 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी ने Find X8 Series के साथ एक इवेंट में पेश किया। Oppo Pad 3 Pro में डॉल्बी विज़न, Pencil 2 Pro स्टायलस और स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें ओप्पो पैड 3 प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में सब कुछ…
हालांकि, ओप्पो पैड 3 प्रो के ग्लोबल लॉन्च से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।
Oppo Pad 3 Pro Price
ओप्पो पैड 3 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 3,299 युआन (करीब 40,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में भी आता है। ओप्पो का यह टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी।
Jio का सबसे ‘अनूठा’ सस्ता प्लान! 200 से भी कम में अनलिमिटेड 5G डेटा, लाखों यूजर्स की मौज
Oppo Pad 3 Pro Specifications
ओप्पो पैड 3 प्रो में 12.1 इंच बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 3200 x 2120 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न सपोर्ट, 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 303 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है।
जियो दिवाली धमाका ऑफर, 899 के रिचार्ज पर 3350 का फायदा, BSNL, Airtel, Vi रह गए पीछे!
Oppo Pad 3 Pro टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। ओप्पो के इस हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। टैब ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.1 के साथ आता है।
ओप्पो के इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। टैब का डाइमेंशन 268.66×195.06×6.49mm और वजन 586 ग्राम है।
ओप्पो पैड 3 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, 5G शेयरिंग और NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैब को पावर देने के लिए 9510mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo Pad 3 Pro, Oppo Pad 3 Pro Specifications, Oppo Pad 3 Pro launch, Oppo, ओप्पो, ओप्पो पैड 3 प्रो, ओप्पो पैड 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स, ओप्पो पैड 3 प्रो फीचर्स, Oppo Pad 3 Pro Features, Oppo Pad 3 Pro Price
