OPPO ने बड़े ही शांत तरीके से अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Oppo A16s है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा और डुअल 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ओप्पो ए16 का अपग्रेड वेरियंट है।

Oppo A16s में लगभग Oppo A16 की तरह स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, लेकिन इसमें एनएफसी का सपोर्ट जोड़ा गया है, जो पेमेंट सिस्टम और कई जरूरी जानकारी को फीड करने के काम आती है।

Oppo A16s Specifications

Oppo A16s में 6.52 इंच का ड्यू ड्रॉप नॉच दिया गया है। यह एक एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 720 X 1600 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो पावर वीआर जीपीयू के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है।

यह 4जी स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो पावर बटन पर मौजूद होता है। इससे लॉक फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह फोन में ColorOS 11.1 बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस दिया गया है।

Oppo A16s camera

Oppo A16s के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। साथ ही तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo A16s price

Oppo A16s को अभी नीदरलैंड में लॉन्च किया गया है। यह फोन 149 यूरो (करीब 12,987 रुपये) में पेश किया गया है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट मिलेगा। यह फोन Crystal Black और Pearl Blue कलर वेरियंट में आता है। साथ ही यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।