Oppo K9 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 768 प्रोसेसर, 65 वाट का फास्ट चार्जर और 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम, 65 वाट का चार्जर, 90hz की रिफ्रेश रेट और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1899 चीनी युआन (लगभग 21600 रुपये) है।
Oppo K9 5G के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसका रिफ्रश रेट 90hz है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। 91.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है।
Oppo K9 5G के अन्य फीचर्स
ओप्पो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट दिया है, जो एड्रेनो 620 जीपीयू पर काम करता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
Oppo K9 5G को ठंडा रखेगी कूलिंग तकनीक
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में वीसी लिक्विड कूलिंक प्लेट लगाी है, जिसमें थर्मल कंडक्टिव ग्रेफाइट शीट हैं। इससे यह स्मार्टफोन ठंडा रहता है और गेमिंग के दौरान यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।
Oppo K9 5G का कैमरा सेटअप
ओप्पो के 9 5जी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी का है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।