Oppo K13 Turbo, Oppo K13 Turbo Pro Launched: ओप्पो ने आज (11 अगस्त 2025) अपनी K-Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए। ओप्पो के13 टर्बो और ओप्पो के13 टर्बो प्रो कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। इन दोनों ओप्पो फोन्स को भारत में 70000mAh बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन हैंडसेट में IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग मिलती है। बता दें कि Oppo K13 Turbo, Oppo K13 Turbo Pro को जुलाई में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। जानें न दोनों फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Oppo K13 Turbo, Oppo K13 Turbo Pro Price in India

ओप्पो के13 टर्बो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फर्स्ट पर्पल, नाइट व्हाइट और मिडनाइट मार्वियर कलर में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी।

Air India Express Freedom Sale: टाटा की एयरलाइन लाई फ्रीडम सेल धमाका ऑफर, मात्र 1279 रुपये में हवाई सफर का मौका

वहीं ओप्पो के13 टर्बो प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 37,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी।

Oppo K13 Turbo series के स्मार्टफोन्स देश में फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

UPI से टिकट बुकिंग पर IRCTC वसूल रहा है ज्यादा पैसा? रेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

Oppo K13 Turbo, Oppo K13 Turbo Pro Features

ओप्पो के13 टर्बो सीरीज स्मार्टफोन में 6.80 इंच 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्पले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। डिवाइस का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ तक और ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स तक है। ये फोन्स ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15.0.2 के साथ आते हैं। इन डिवाइसेज को दो साल तक बड़े OS अपग्रेड और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।

बेस ओप्पो के13 टर्बो वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दिया गया है। जबकि प्रो वेरियंट में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज सपोर्ट है। टर्बो सीरीज को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग सपोर्ठ करती है। फोन वाटर रेजिस्टेंस हैं और IPX6, IPX8 व IPX9 रेटिंग के साथ आते हैं।

ओप्पो के13 टर्बो और ओप्पो के13 टर्बो प्रो वेरियंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों डिवाइस का डाइमेंशन 162.78×77.22×8.31mm है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलते हैं। इन डिवाइसेज में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए हर हैंडसेट में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और 7,000 sq mm vapour कूलिंग चैम्बर है।