OPPO K13 5G launch in india: ओप्पो भारत में आज अपनी K-Series का बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। ओप्पो के13 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा कंपनी ने पहले ही कर दिया है। आज (21 अप्रैल 2025) को ओप्पो के इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि भी हो चुकी है। OPPO K13 5G को भारत में 20000 रुपये से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को 50MP कैमरा, 7000mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में आज ओप्पो के इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉनच् किया जाएगा। ओप्पो के इस आने वाले किफायती 5जी स्मार्टफोन को Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, 8GB रैम व 256GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। डिवाइस में 7000mAh बड़ी बैटरी, 80W SUPERVOOC Flash Charge सपोर्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि डिवाइस एक घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगा।
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, दाम 10000 से कम
Oppo K13 5G Features
Oppo K13 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ AMOLED फ्लैट स्क्रीन मिलेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज़ और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी। कंपनी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर देगी। इस स्मार्टफोन में ब्लू लाइट प्रोटेक्शन हार्डवेयर-लेवल पर दिया जाएगा। ओप्पो के इस हैंडसेट में डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल फीचर्स होंगे।
Moto Book 60: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया पहला लैपटॉप, 14 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ 1TB तक स्टोरेज
रियर कैमरे की बात करें तो ओप्पो के13 5जी में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन में AI फीचर्स जैसे AI clarity enhancer, AI unblur, AI reflection remover और AI eraser दिए जा सकते हैं।
नया ओप्पो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलेगा। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग मिलेगा। हैंडसेट को आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक शेड्स में लॉन्च किया जाएगा।