Oppo K12x Launched: ओप्पो ने अपनी K-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo K12x कंपनी का नया फोन है और पिछले साल (2023) आए ओप्पो के11एक्स का अपग्रेड वेरियंट है। नए ओप्पो के12एक्स में 6.67 इंच फुलएचडी+ OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) में क्या-कुछ है खास…

OPPO K12x specifications

ओप्पो के12एक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गी है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1200 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है।

BSNL का सरप्राइज! सिर्फ 58 और 59 रुपये में लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, जानें मिल रहे कौन-कौन से फायदे

डिवाइस में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। हैंडसेट हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है।

ओप्पो के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo K12x में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 162.9×75.6×8.1mm और वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OPPO K12x Price

ओप्पो के12एक्स स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1299 युआन (करीब 15000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1499 युआन (करीब 17300 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1799 युआन (करीब 20,800 रुपये) में आता है।

चीन में ओप्पो के12एक्स स्मार्टफोन की बिक्री 20 मई से चीन में शुरू होगी। अभी फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।