OPPO K12x 5G Launched: ओप्पे को12एक्स स्मार्टफोन को आखिरकार वादे के मुताबिक भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo K-Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मिलिट्री लेवल वाला MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिलता है। यानी फोन को कठिन परिस्थितियों जैसे पहाड़, पानी, अतिरिक्त गर्मी, मॉइस्चर आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है। ओप्पो के12एक्स में 5100mAh बड़ी बैटरी, 8 जीबी तक रैम और 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

ओप्पो के12एक्स की भारत में कीमत (OPPO K12x Price in India)

ओप्पो के12एक्स स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 15,999 रुपये है। यह फोन ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर्स में आता है। फोन की बिक्री 2 अगस्त से ई-ककॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

धड़ाम हुए सारे Apple iPhone के दाम, बजट के बाद 6400 रुपये तक कटौती, चेक करें नए प्राइस

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank, SBI और Axis Bank कार्ड के साथ फोन को 1000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। स्मार्टफोन को 3 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का भी मौका है।

ओप्पो के12एक्स फीचर्स (Oppo K12x Features)

ओप्पो के12एक्स5जी स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस हैं। ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन में Splash Touch टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यूजर्स भीगे हाथों से भी फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

8000 से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 6.74 इंच वाला Realme Narzo N61स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

Oppo K12x स्मार्टफोन में 6.6 इंच (1604 x 720 पिक्सल) एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ARM Mali-G57 MC2@1072MHz GPU मिलता है। डिवाइस में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। डिवाइस में 1 टीबी तक माइक्रो एसडीकार्ड और 8GB Virtual Ram एक्सपेंशन सपोर्ट भी है।

ओप्पो के12एक्स स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 32MP रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 76.14×165.79×7.68 mm और वजन 186 ग्राम है। ओप्पो के12एक्स में 5100mAh की बैटरी दी गई है जो SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।