OPPO K12x 5G Feather Pink Colour Launched:ओप्पो ने भारत में अपने K12x 5G स्मार्टफोन का नया कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के12एक्स को जुला 2024 में मिडनाइट वॉयलेट और ब्रीज़ ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया था। अब Oppo K12x 5G को नए फेदर पिंक कलर में पेश किया गा है। नए फोन में भी ओप्पो ने ओरिजिनल वेरियंट वाले ही फीचर्स दिए हैं। जानिए ओप्पो के12एक्स 5जी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

OPPO K12x 5G Feather Pink Colour Price

ओप्पो के12एक्स 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 12,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 15,999 रुपये में आता है।

आधे से कम कीमत पर Google Pixel 8 स्मार्टफोन, Flipkart Big Billion Days में धमाकेदार ऑफर, चेक करें डील

ओप्पो का नया कलर वेरियंट 26 सितंबर से 10,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा हैंडसेट को ओप्पो इंडिया के ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स से भी लिया जा सकता है।

OPPO K12x 5G Features

ओप्पो के12एक्स 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6GB रैम व 8GB रैम ऑप्शन मिलते हैं। डिवाइस में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है।

Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 50MP सेल्फी कैमरा और 256GB तक स्टोरेज, चेक करें दाम

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में मिलिट्री लेवल MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। हैंडसेट में IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नलॉजी सपोर्ट करती है।