Oppo K12s launched: ओप्पो ने चीन में अपनी K-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo K12s कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। ओप्पो के12एस में 7000mAh बड़ी बैटरी, 6.67 इंच डिस्प्ले और 50MP डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ऐसा लगता है कि ओप्पो का नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए Oppo K13 5G का रीब्रैंडेड वेरियंट है। आपको बताते हैं नए ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Oppo K12s Price

ओप्पो के12एस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वोरियंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,399 युआन (करीब 16,000 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,599 युआन (करीब 18,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को रोज़ पर्पल, प्रिज्म ब्लैक और स्टार व्हाइट कलर वेरियंट में लिया जा सकता है। डिवाइस की बिक्री चीन में 25 अप्रैल से शुरू होगी।

एक साल तक नो रिचार्ज! आ गया बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान, 365 दिन तक कॉलिंग और डेटा का मजा, जानें डिटेल

Oppo K12s Specifications

ओप्पो के12एस स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इसमें 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12GB तक रैम व 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका

ओप्पो के12एस की सबसे अहम खासियतों में से एक है इसमें मिलने वाली 7000mAh बड़ी बैटरी। बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 0 से 62 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा सिंगल चार्ज में 49.4 घंटे तक का कॉलिंग टाइम और 14.9 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम मिलने का दावा है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo K12s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में ऑटोफोकस और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मिलने का दावा है। आगे की तरफ स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस है व IP65 रेटिंग के साथ आता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Oppo K12s में 5G, NFC, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।