OPPO K11 Launched: Oppo ने आखिरकार K-Series का नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Oppo K11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम और 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। ओप्पो के11 में 5000mAh बैटरी और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स भी हैं। आपको बताते हैं ओप्पो के इस नए मिड-बजट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

OPPO K11 स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो के11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक है। ओप्पो के इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782G 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU मिलता है।

Oppo के इस नए फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। जबकि 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Oppo K11 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। ओप्पो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो Oppo K11 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX890 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

ओप्पो के11 का डाइमेंशन 162.7×75.5×8.23mm और वजन 184 ग्राम है। फोन में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस हैंडसेट में 5G,ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO K11 कीमत व उपलब्धता

ओप्पो के11 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1899 युआन (करीब 21,800 रुपये) है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2099 युआन (करीब 24,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 28,700 रुपये) में लिया जा सकता है।

ओप्पो का यह हैंडसेट आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 1 अगस्त से चीन में शुरू होगी। 256 जीबी मॉडल पर कंपनी 100 युआन (करीब 1100 रुपये) की छूट दे रही है।