Oppo K11 5G स्मार्टफोन 25 जुलाई को चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च डेट पास होने के साथ ही ओप्पो ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर स्मार्टफन के मल्टीपल पोस्टर शेयर किए हैं जिनसे हैंडसेट की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। Oppo K11 5G की डिस्प्ले डिटेल और चिपसेट का खुलासा कर दिया गया है। चीन में ओप्पो के11 5जी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। जानें Oppo Phone के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और इमेज के बारे में विस्तार से…

Oppo K11 5G स्पेसिफिकेशन्स

वीबो पर मल्टीपल पोस्ट करके ओप्पो ने आने वाले स्मार्टफोन Oppo K11 5G के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स और चिपसेट की जानकारी दी है। स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेट मिलेगा। स्क्रीन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगी ताकि आंखों पर स्क्रीन देखते समय कम जोर पड़े। इस हैंडसेट में 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलने मिलेगा और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर्स प्रोड्यूस करती है। टीजर इमेज में ओप्पो ने खुलासा किया है कि पतले बेज़ल के साथ होल पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलेगी।

Oppo K11 5G में 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलेगा जो 2.7 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। ओप्पो का दावा है कि आने वाली डिवाइस ने AnTuTu प्लेटफॉर्म पर 7,19,702 पॉइन्ट स्कोर किया।

ओप्पो के इस हैंडसेट में गेमिंग के लिए 11068 स्क्वायर mm हाई-परफॉर्मेंस ग्रेफाइट मटीरियल के साथ 4129 स्क्वायर mm vapour chamber लिक्विड कूलिंग प्लेट मिलने की पुष्टि हुई है। ओप्पो के11 5जी में HyperBoost गेम फ्रेम स्टेबिलाइजेशन इंजन मिलेगा। यह फोन 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा।

ओप्पो ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि चीन में 25 जुलाई को Oppo K11 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा। हैंडसेट की कीमत 2000 युआन (करीब 22,900 रुपये) हो सकती है। फोन को ग्लेशियर ब्लू और मून शैडो ग्रे कलर में लाया जाने की पुष्टि हुई है।

बता दें कि चीन में ओप्पो के11 5जी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और पार्टनर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की भी पुष्टि हुई है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा यानी कुल 20 जीबी रैम मिल जाएगी।