Oppo ने अपनी K-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo K10x चीन में लॉन्च होने वाला कंपनी का नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है। ओप्पो के10एक्स को जल्द ही भारत और दूसरे बाजारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, भारत में नए ओप्पो के10एक्स को अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया जा सकता है। ओप्पो के10एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Oppo K10x Price
ओप्पो के20एक्स स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,499 CNY (करीब 17,100 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,699 चीनी युआन (करीब 19,300 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1999CNY (करीब 22,750 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को ब्लैक और ऑरोरा कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया है।
Oppo K10x Specifications
ओप्पो के10एक्स में 6.59 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्कीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट दिए गए हैं। हैंडसेट में स्क्रीन परचार बेज़ल दिए गए हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ओप्पो के इस फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। नए ओप्पो के10एक्स की मोटाई 8.5 मिलीमीटर और वजन करीब 195 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड colorOS 12.1 के साथ आता है।