ओप्पो K10 स्मार्टफोन और Enco Air 2 की पहली सेल 29 मार्च 2022 से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इन दोनों को कंपनी ने 23 मार्च 2022 को इंडिया में लॉन्च किया था। कीमत की बात करें तो ओप्पो K10 के 6GB + 128GB के वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये और इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 है। वहीं Enco Air 2 TWS ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है।

Oppo K10 के स्‍पेसिफिकेशन – इस फोन में 6.59 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले 1080×2412 पिक्‍सल रेज्‍योलूशन के साथ दिया गया है। जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट देता है। यह octa-core Qualcomm स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर आधारित है। इसके 128 GB वाले स्‍टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 5GB तक वर्चुअल एक्‍सपेंसिव रैम भी दिया गया है।

Oppo K10 के फीचर्स – Oppo K10 स्‍मार्टफोन Android 11 के साथ शीर्ष ColorOS 11.1 पर चलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का मेन सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके साथ ही 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP डेप्‍थ कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16MP का f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

इसके अलावा इस फोन में आपको fingerprint sensor और IP54 रेटिंग दिया जाता है। इसके साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी 33W SuperVOOC फास्‍ट चार्जिंग के साथ आता है। दूसरी तरफ बात करें Enco Air 2 की तो ग्राहकों को इसमें 94ms low-latency, IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग, AI नॉइस कैंसेलेशन, AAC / SBC codecs सपोर्ट, और एक USB Type-C पोर्ट मिलता है।

Oppo K10 और Enco Air 2 पर ऑफर – Oppo K10 स्मार्टफोन खरीदने पर कस्टमर को तीन महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ईएमआई देने पर 2 हजार रुपये की फ्लैट छूट और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ईएमआई का भुगतान करने पर भी एक हजार रुपये की छूट मिलेगी।

इसके साथ ही कस्टमर को एक साल के लिए  Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट क्विक के जरिए पिन कोड चुनने पर इस स्मार्टफोन की डिलीवरी 90 मिनट की  जाएगी।