Oppo ने इसी महीने भारत में अपनी K- Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Oppo K10 5G को आज पहली बार बिक्री के लिए देश में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को देश में 20000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। आइये आपको बताते हैं ओप्पो के10 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

OPPO K10 5G price
ओप्पो के10 5जी को भारत में सिंगल 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। फोन को ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से बुधवार, दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन देशभर के रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

ओप्पो के10 5जी खरीदने पर कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है। एसबीआई, ऐक्सिस,और कोटक बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट मिल जाएगी। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी छूट दी जा रही है। ओप्पो के10 5जी को 3 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है।

OPPO K10 5G specifications
ओप्पो के10 5G में 6.56 इंच एचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज़् है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है जो 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम का भी विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन का वज़न 190 ग्राम है।

फोटो और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी है। हैंडसेट कई दूसरे फीचर्स जैसे अल्ट्रा नाइट मोड व पोर्ट्रेट मोड भी सपोर्ट करता है। ओप्पो के10 5जी में अपर्चर एफ/2.0 के सआथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो AI पोर्ट्रेट रीटचिंग फीचर के साथ आता है।

ओप्पो के10 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SUPERVOOC टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलते हैं। ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है।