Oppo Find X9 Pro Launched: ओप्पो ने बार्सिलोना में आयोजित एक इवेंट में अपनी Find X9 Series के नए स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिए। Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इन दोनों फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फाइंड एक्स9 प्रो में 7500mAh बड़ी बैटरी जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में 7025mAh बड़ी बैटरी मिलती है। दोनों स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बताते हैं इन दोनों ओप्पो फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Oppo Find X9 Series Price

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 यूरो (करीब 1,34,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिंट का दाम 999 यूरो (करीब 1,03,000 रुपये) है।

दिल्ली में हुई ‘कृत्रिम बारिश’, जानें कैसे होती है क्लाउड सीडिंग, क्या सेहत के लिए नुकसानदायक है यह पानी?

नए ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो स्मार्टफोन को सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में लॉन्च किया जाएगा। स्टैंडर्ड ओप्पो फाइंड एक्स9 को स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और वेलवेट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों हैंडसेट को कंपनी के ऑनलाइ स्टोर पर दुनियाभर में बेचा जाएगा।

ChatGPT Go अब भारत में फ्री! ₹399 वाला पेड प्लान मुफ्त में, जानें कैसे उठाएं इस लिमिटेड टाइम ऑफर का फायदा

Oppo Find X9 Pro Specifications

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ओप्पो के ColorOS 16 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में पांच OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है। इस फोन में 6.78 इंच 1,272×2,772 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 450ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लि

स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid और Splash Touch सपोर्ट करती है। फाइंड एक्स9 प्रो में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। नए ओप्पो फोन्स में 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

फाइंड एक्स9 प्रो में Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL 5KJN5 अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 7500mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.26×76.46×8.25mm और वजन करीब 224 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, AI LinkBoost, यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप-सी, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo Find X9 Specifications

ओप्पो फाइंड एक्स9 स्मार्टफोन में प्रो वेरियंट वाला ही चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी रेटिंग, ड्रॉप प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन और कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। डिवाइस में 6.59 इंच 1,256×2,760 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करती है।

फोटो और वीडियो के लिए Oppo Find X9 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। डिवाइस में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।

स्मार्टफोन में 7,025mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो प्रो वेरियंट जितनी ही वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Oppo Find X9 का डाइमेंशन 156.98×73.93×7.99mm जबकि वजन 203ग्राम है।