Oppo Find X9 series Launched: ओप्पो ने आज (18 नवंबर 2025) भारत में अपनी नई Find X9 Series लॉन्च कर दी। ओप्पो फाइंड एक्स9 और फाउंड एक्स9 प्रो कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट हैं। नए ओप्पो स्मार्टफोन्स को मीडिाटेक के फ्लैगशिप Dimensity 9500 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Find X9 Series में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम को Hasselblad के साथ साझेदारी में डिवेलप किया गया है। दोनों नए ओप्पो फोनस में 7000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिलती है। जानें नए Oppo Find X9 और Find X9 Pro की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Oppo Find X9, Oppo Find X9 Pro Price
ओप्पो फाइंड एक्स9 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 74,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
वहीं ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। यह मॉडल सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Oppo Find X9 series को ओप्पो इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर 21 नवंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आपके आधार का कहां-कहां हो रहा गलत इस्तेमाल? जानें कैसे खुद कर सकते हैं पता, ये रहा पूरा तरीका
Oppo Find X9 Features
ओप्पो के इस हैंडसेट में 6.59 इंच (1,256 x 2,760 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 460ppi पिक्सल डेनसिटी, 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन ऑफर करती है। ओप्पो फाइंड एक्स9 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। और ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 5 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है।
कैमरे की बात करें तो Oppo Find X9 में Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50MP Sony LYT-808 वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP Sony LYT-600 टेलिफोटो कैमरे मिलते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एक्स9 में 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड वेरियंट में ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, NFC, यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 156.98 × 73.93 × 7.99mm और वजन 203 ग्राम है। फाइंड एक्स9 में IP66 + IP68 + IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।
Oppo Find X9 में 7025mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Oppo Find X9 Pro Features
ओप्पो के इस प्रो हैंडसेट में स्टैंडर्ड वर्जन वाले चिपसेट, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलते हैं। ओप्पो फाइड एक्स9 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच (1272×2772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 450ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। सारे डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही हैं।
कैमरे की बात करें तो Oppo Find X9 Pro में अपर्चर एफ/1.5 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL 5KJN5 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 200MP टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung 5KJN5 सेल्फी सेंसर मिलता है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 7500mAh बड़ी बैटरी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
