Oppo Find X8 Ultra Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी Find X8 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो फाइंड एक्स अल्ट्रा कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इससे पहले इस सीरीज में कंपनी स्टैंडर्ड Oppo Finx X8 और Oppo Find X8 Pro चीनी मार्केट में पेश कर चुकी है। हैंडसेट में रियर पर डुअल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा, 1TB तक स्टोरेज और Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलते हैं। जानें इस नए Oppo Find X8 Ultra की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Oppo Find X8 Ultra Price
ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्र के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 RMB (करीब 76,500 रुपये) है। ओप्पो ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले के साथ आने वाला स्मार्टफोन वेरियंट भी पेश किया है। यह फोन स्टारी ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और मॉर्निंग लाइट कलर ऑप्शन में आता है।
OPPO Find X8 Series Features
ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.82 इंच Pro-XDR AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QHD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ LTPO रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इस हैंडसेट में 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, Dolby Vision, HDR सपोर्ट है। डिस्प्ले OPPO Crystal Shield ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। डिवाइस में ऐरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ओप्पो फाइंड एक्स8 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इस डिवाइस में Oppo AI फीचर्स इंटिग्रेट किए गए हैं। डिवाइस में iPhone One Touch Transfer, Easy To Share जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल 1-इंच Sony LYT 900 प्राइमरी रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT 700 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मौजूद हैं। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल स्पेक्ट्रल कलर सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल Sony LYT 506 कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन HyperTone Image Engine और AI टोन मैपिंग सपोर्ट करता है।
ओप्पो के इस फोन में चार्जिंग के लिए 6100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।