Oppo Find X8, Find X8 Pro Launched: ओप्पो ने उम्मीद के मुताबिक, फाइंड एक्स8 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इनमें मीडियाटेक 9400 चिपसेट, 50MP Hasselblad ट्यून्ड कैमरा और ऐंड्रॉयड 15 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों नए ओप्पो स्मार्टफोन्स ColorOS 15 स्किन के साथ आते हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो में क्या-कुछ है खास…
Oppo Find X8, Oppo Find X8 Pro Price in India
ओप्पो फाइंड एक्स के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 69,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 79,999 रुपये है। हैंडसेट को स्पेस ब्लैक व स्टार ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
भारत में ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन को 99,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। भारत में इन दोनों ओप्पो फोन्स की बिक्री 3 दिसंबर से ओप्पो के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट व रिटेल आउटलेट पर शुरू होगी।
गूगल का सरप्राइज! शेड्यूल से पहले रिलीज कर दिया बड़ा अपडेट, इन डिवाइसेज में नए फीचर्स का मजा
Oppo Find X8 Specifications
ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड colorOS 15 के साथ आते हैं। इन दोनों फोन्स में डुअल-सिम सपोर्ट करते हैं। फाइंड एक्स8 में 6.59 इंच (1,256×2,760 पिक्सल) LTPO AMOED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और पिक्सल डेनसिटी 460 पीपीआई है। प्रो मॉडल में 6.78 इंच (1,264×2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 450 पीपीआई है।

मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 99400 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाले ये पहले स्मार्टफोन्स हैं। इन दोनों मॉडल्स में 16 जीबी तक रैम, 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Oppo Find X8 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी इस हैंडसेट में मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Redmi A4 5G: 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता स्मार्टफोन, दाम सिर्फ 8,499 रुपये
फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 3x optical ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा व 6x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरे वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Find X8 में 5630mAh क्षमता वाली सिलिकॉन कार्बन बैटरी है जो 80W SuperVOOC व 50W AirVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं Find X8 Pro में 5910mAh बड़ी बैटरी है। प्रो वेरियंट में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। फाइंड एक्स8 सीरीज में ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इन दोनों फोन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और GPS सपोर्ट दिया गया है। इन हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है लेकिन प्रो मॉडल यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है। हैंडसेट में इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर है जिसे हाउसहोल्ड अप्लायंसेज को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों फोन्स में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।
