OPPO Find X7, OPPO Find X7 Ultra Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी Find X7 Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Oppo Find X7 और Oppo Fnd X7 Ultra कंपनी के नए फोन हैं। फाइंड एक्स7 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि फाइंड एक्स7 सीरीज स्मार्टफोन के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है। जानें ओप्पो फाइंड एक्स7 अल्ट्रा और ओप्पो फाइंड एक्स7 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OPPO Find X7 Series कीमत
ओप्पो फाइंड एक्स7 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 RMB (करीब 47,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,299 RMB (करीब 51,100 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,599 RMB (करीब 54,600 रुपये) है। टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 RMB (करीब 59,400 रुपये) रखी गई है। हैंडसेट को स्मोकी पर्पल, स्टारी स्काई ब्लैक, डेजर्ट सिल्वर मून और सी वास्ट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
OPPO Find X7 Ultra की बात करें तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 RMB (करीब 70,300 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 RMB (करीब 77,200 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 RMB (करीब 83,100 रुपये) है। फाइंड एक्स7 सीरीज के दोनों फोन की बिक्री चीन में 12 जनवरी से शुरू होगी।
OPPO Find X7 फीचर्स
ओप्पो फाइंड एक्स7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED फुलएचडी+ डिस्प्ले (2780 × 1264 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.2 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स, स्टैंडर्ड ब्राइटनेस 800 निट्स और HDR प्लेबैक के दौरान पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।
Oppo Find X7 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोससेर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए ARM Immortalis MP12 GPU मिलता है। फोन में 12 जीबी/ 16 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256GB/512GB और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Color OS 14 के साथ आता है।
ओप्पो के इस फोन में अपर्चर एफ/1.6, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा OIS और अपर्चर एफ/2.6 के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, IR ब्लास्टर, NFC, यूएसबी टाइप 2.0, वाई-फाई 7 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
OPPO Find X7 Ultra फीचर्स
ओप्पो फाइंड एक्स7 अल्ट्रा में 6.82 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो QHD+ (3168 x 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.2 प्रतिशत है। फोन में 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 450 PPI है
OPPO Find X7 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750GPU मौजूद है। इस हैंडसेट में 12GB/16GB रैम के साथ 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Color OS 14 के साथ आता है।
ओप्पो फाइंड एक्स7 अल्ट्रा में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50MP Sony LYT 900 प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50MP Sony LYT 600 अल्ट्रावाइड लेंस, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX 858 पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.3 x 76.2 x 9.5 mm और वजन 221 ग्राम है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, IR ब्लास्टर, NFC, यूएसबी टाइप 2.0, वाई-फाई 7, कलर टेम्परेचर सेंसर और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स भी हैं।