Oppo Find X2 स्मार्टफोन एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है लेकिन अब इसे सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है। इस फोन को बीते साल लॉन्च किया गया था और तब इसकी कीमत 64990 रुपये थी। इस फोन के स्पेशल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जबकि 144hz रिफ्रेश रेट के कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें 12जीबी रैम है।
Oppo Find X2 New price specs feature camera battery
Oppo Find X2 की कीमत में 7000 रुपये की कटौती कर दी है, जिसके बाद इसे 57,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बताते चलें कि ओप्पो ने हाल ही में अपने कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें ओप्पो फाइंड एक्स 3 Pro फोन हैं। जबकि कंपनी भारत में ओप्पो एफ19 सीरीज को भारत में लॉन्च कर चुकै है। इन्हें भी पढ़ेंः Happy Holi 2021 पर भेजें लेटेस्ट स्टीकर
Oppo Find X2 specs feature
Oppo Find X2 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। कंपनी ने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर और एड्रेनो 650 GPU के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.1 पर काम करता है। यह एक ड्यूल सिम कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Oppo Find X2 Camera
Oppo Find X2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है।
Oppo Find X2 Battery
ओप्पो के इस फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी है, जो 65 वाट के सुपर वूक फ्लैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 10 मिनट में बैटरी को 40 फीसदी चार्ज कर देती है। जबकि 38 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है।