Oppo Find X2 Lite, Oppo Mobile Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो फाइड एक्स2 लाइट को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और 30 वॉट वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए अब आपको फोन की अन्य अहम खूबियों और कीमत की जानकारी देते हैं।

Oppo Find X2 Lite Specifications

ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

Oppo ब्रांड के इस फोन में 4025 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 30 वॉट वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित कलरओएस 7.0 (ColorOS 7.0) पर चलता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, 5जी SA/ NSA, वाई-फाई 802.11 एसी (2.4गीगाहर्ट्ज़ + 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ग्लोनॉस, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Oppo Find X2 Lite Camera

ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, एलईडी फ्लैश के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.0 है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.3 x 74.3 x 7.96 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है।

Oppo Find X2 Lite Price

ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट को पुर्तगाल में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह फोन कंपनी की पुर्तगाल वेबसाइट पर लिस्ट है और इसकी कीमत 500 यूरो है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, पर्ल व्हाइट और मूनलाइट ब्लैक।

Reliance Jio दे रही इन प्लान्स के साथ 1076GB तक डेटा, इन यूजर्स को होगा फायदा

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की भारत में कीमत है इतनी, जानें खूबियां