OPPO Find N5 launched: ओप्पो ने वादे के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ चीन में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo Find N5 कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। Find N Series के इस नए स्मार्टफोन में 16GB तक रैम, 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज, Android 15 व 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए ओप्पो फाइंड एन5 स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…

OPPO Find N5 Price
ओप्पो फाइंड एन5 स्मार्टफोन मिस्टी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में आता है। डिवाइस की कीमत सिंगापुर में 2499 SGD (करीब 1,61,770 रुपये) है। डिवाइस की बिक्री 28 फरवरी से शुरु होगी।

चीन में फोन को डस्क पर्पल कलर में लेदर बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की शुरुआती कीमत 8,999 युआन (करीब 1,07,045 रुपये) है। चीन में फाइंड एन5 के प्री-ऑर्डर शुरु हो गए हैं और इसकी सेल 26 फरवरी से शुरु होगी।

OPPO Find N5 Specifications
ओप्पो फाइंड एन5 स्मार्टफोन में 8.12 इंच (2480 x 2248 पिक्सल) 2K AMOLED 1-120 हर्ट्ज़ LTPO डिस्प्ले दी गई है जो 2100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस में अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्शन है। ओप्पो के इस फोन में 6.62 इंच (2616 x 1140 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED 1-120 हर्ट्ज़ LTPO डिस्प्ले है जो 2450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Ultra-Thin Nanocrystal Glass दिया गया है।

Find N5 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite 3nm मोबाइल प्लेटफॉर्म व Adreno 830 GPU है। फोन में 16GB रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट है जो ग्लोबल मार्केट के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा चीन में 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च किया गया है।

OPPO Find N5 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में OIS व अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.7 के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मौजूद है। कवर और मेन स्क्रीन पपर 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी हैं जो 4K तक रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W AIRVOOC वायलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।