Oppo Find N3 Launched: ओप्पो ने आखिरकार अपना लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। नया Oppo Find N3 स्मार्टफोन पिछले साल (2022) लॉन्च हुए ओप्पो फाइंड एन2 का अपग्रेडेड फोन है। Oppo के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो फाइंड एन3 में 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Oppo Find N3 कीमत व उपलब्धता
ओप्पो फाइंड एन3 के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,399 SGD (करीब 1,45,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन शैंपेन गोल्ड और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को 20 अक्टूबर से सिंगापुर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo Find N3 स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो फाइंड एन3 में 7.82 इंच 2K (2,268 x 2,440 पिक्सल) LTPO 3.0 AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 426 पीपीआई और डायनमिक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। डिस्प्ले अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन के साथ आती है। ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.31 इंच 2K (1,116×2,484 पिक्सल) AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 431 पीपीआई है।
ओप्पो फाइंड एन3 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ आता है। Oppo Find N3 में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मौजूद है। फोन में 17 जीबी तक रैम दी गई है। यूजर्स स्टोरेज के जरिए रैम को 12 जीबी तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं। इस हैंडसेट में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें तो Oppo Find N3 में Hasselblad ब्रैंडिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 1/1.43-इंच प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ आता है। फोन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल OmniVision OV64B सेंसर और 48 मेगापिक्सल सोनी IMX581 सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी और 32 मेगापिक्सल सेकंडरी सेल्फी सेंसर मिलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो फाइंड एन3 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, NFC, जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, अंडर-स्क्रीन एम्बियंट लाइट सेंसर और अंडर-स्क्रीन कलर टेम्परेचर सेंसर मिलते हैं।
ओप्पो के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया दिया गया है। फाइंड एन3 में फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में वनप्लस का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर भी है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4805mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
आपको बता दें कि वनप्लस भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open लॉन्च करने के लिए तैयार है। ओप्पो फाइंड एन3 और वनप्लस ओपन एक ही फोन हैं और इन्हें वनप्लस व ओप्पो ने साथ मिलकर डिवेलप किया है। Oppo Find N3 में नया Flexion hinge दिया गया है जिसे लेकर दावा है कि इसे 1,000,000 फोल्ड के लिए टेस्ट किया गया है।