Oppo Find N3 Flip Lowest Price flipkart Sale Offer: ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप फोन है। ओप्पो का यह स्टायलिश फ्लिप स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5 को टक्कर देता है और फिलहाल फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओप्पो के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं।

Oppo Find N3 Flip Offer Price

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप स्मार्टफोन को पिछले साल 94,999 रुपये में लिस्ट किया गया था। फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ठ पर भी इस हैंडसेट की कीमत यही दिखा रही है। लेकिन जैसे ही आप Buy Now बटन पर क्लिक करेंगे तो हैंडसेट की वैल्यू 49,999 रुपये हो जाएगी। यानी करीब 45 हजार की छूट के साथ फोन को 50,000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition: रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के स्पेशल वेरियंट की भारत में एंट्री, जानें दाम

यह फोन क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक कलर में आता है।

Oppo Find N3 Flip Features

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप में ऐंड्रॉयड 13 OS दिया गया है। लेकिन हाल ही में इसे ColorOS 14 पर अपडेट किया गया था जो ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट मौजूद है। ओप्पो के इस स्टायलिश फ्लिप फोन में 6.8 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1080 x 2520 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। इसके अलावा 3.26 इंच एक्सटर्नल AMOLED स्क्रीन भी है जो 900 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

बता दें कि फिलहाल बाजार में उपलब्ध यह इकलौता फोन है जो फ्लैगशिप-ग्रेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। Find N3 Flip में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।