OPPO F27 Pro+ 5G Launched: ओप्पो ने भारत में अपनी F-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ27 प्रो+ लॉन्च कर दिया है। ओप्पो एफ27 प्रो+ देश में IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन है। इसके अलावा यह फोन में मिलिट्री लेवल MIL-810H सर्टिफिकेशन व कॉर्निंग गोरिल्ला गल्सा विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ओप्पो का यह फोन 5000mAh बैटरी और 256 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें लेटेस्ट Oppo Smartphone में क्या-कुछ है खास…

OPPO F27 Pro+ 5G Price

ओप्पो एफ27 प्रो+ स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और ओप्पो स्टोर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 20 जून से देश में शुरू होगी।

Elon Musk ने मचा दिया बवाल! X पर अब Adult Content, चर्चा में नई पॉलिसी, Likes भी हो चले प्राइवेट

लॉन्च ऑफर के तहत ओप्पो के इस फोन को HDFC, ICICI और SBI card के जरिए 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी 12 महीने की एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी इस हैंडसेट के साथ फ्री ऑफर कर रही है।

OPPO F27 Pro+ 5G Features

ओप्पो एफ27 प्रो+ स्मार्टफोन को सर्कुल रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक कॉस्मॉस रिंग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन प्रीमियम लेदर बैक पैनल के साथ आता है। Oppo के इस हैंडसेट में 6.7 इंच 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ (2412×1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 394 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 दिया गया है।

Surya Grahan 2024 Date, Timings: आसमान में Ring Of Fire, जानें कब है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं, हर डिटेल

ओप्पो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और Mali G68 GPU दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम मिलती है। Extended RAM फीचर के जरिए रैम को 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।

OPPO F27 Pro+ 5G में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64MP Omnivision OV64B कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। ओप्पो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 60W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 44 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि ओप्पो एफ27 प्रो+ में डैमेज-प्रूफ 360 डिग्री आर्मर बॉडी, IP69 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में MIL-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का वजन 177 ग्राम है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.7 × 74.2 × 7.89mm है।