Oppo F25 Pro 5G Launched: ओप्पो ने भारत में वादे के मुताबिक अपना एफ25 प्रो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo F25 Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और यह 2022 में लॉन्च हुए Oppo F21 Pro 5G का अपग्रेडेड वेरियंट है। ओप्पो के इस फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 256GB तक स्टोरेज और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
Oppo F25 Pro 5G Specifications
ओप्पो एफ25 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जिस पर पंच-होल मौजूद है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन फुलएचडी+ (2412 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में बैक पैनल पर एक रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। डिवाइस में आगे की तरफ पतले बेज़ल्स है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.4 प्रतिशत है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो एफ25 प्रो 5जी में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP फ्रंट सेंसर मिलता है।
ओप्पो एफ25 प्रो 5जी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo F25 Pro 5G Price in India
ओप्पो एफ25 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo F25 Pro 5G को लावा रेड और ओशियन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के प्री-ऑर्डर देश में शुरू हो गए हैं और बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी।