OPPO F23 5G Launched: ओप्पो ने आखिरकार भारत में अपनी F-Series का नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo F23 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 8 जीबी रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स के साथ आता है। ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। जानें नए ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
OPPO F23 5G Specifications
ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 680 निट्स की पीक ब्राइटनसे ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए फोन में Panda 1681 टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है।
OPPO F23 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 8nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 619L GPU मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ट ColorOS 13.1 स्किन के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन हाइब्रिड ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो एफ23 5जी में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। फोन का डाइमेंशन 165.6×76.1×8.2mm और वज़न 192 ग्राम है।
फोटोग्राफी की बात करें तो ओप्पो एफ23 5जी में अपर्चर एफ/1.7, एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OPPO F23 5G Price
OPPO F23 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया, ओप्पो की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 15 मई 2023 से खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री 18 मई से शुरू होगी। ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक कलर में आता है।
OPPO F23 5G Launch Offer
ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन को 18 मई से 31 मई तक छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ICICI बैंक, SBI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और दूसरे बड़े बैंकों के कार्ड के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
लॉयल ओप्पो ग्राहक स्मार्टफोन खरीदने पर 2500 रुपये तक एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस पा सकते हैं। कंपनी 18 मई से 23 मई के बीच एफ23 5जी स्मार्टफोन खरीदने पर Enco Air2i को 1799 रुपये में खरीद सकते हैं।