Oppo F21s Pro और Vivo V25 स्मार्टफोन्स को हाल ही में बाजार में मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। Vivo और Oppo के इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे, फास्ट चार्जिंग स्पीड और बढ़िया डिजाइन जैसे फीचर्स मिलते हैं। 30000 रुपये के आसपास आने वाले इन स्मार्टफोन्स में क्या-कुछ खास है? करते हैं ओप्पो एफ21एस प्रो और वीवो वी25 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर तुलना…

Oppo F21s Pro vs Vivo V25 Price in India

ओप्पो एफ21एस प्रो 5जी की कीमत 25,999 रुपये है। फोन को देश में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

वहीं वीवो वी25 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है।

Oppo F21s Pro vs Vivo V25 Design

ओप्पो एफ21एस प्रो सीरीज का यह फोन ग्लॉसी प्लास्टिक फिनिश के साथ आता है। फोन के रियर पर अल्ट्रा स्लिम रेट्रो डिजाइन मिलती है। हैंडसेट की मोटाई 7.66 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है।

वीवो वी25 5जी स्मार्टफोन एंटी-ग्लेयर (AG) ग्लास डिजाइन के साथ आता है जो सूरज की रोशनी पड़ने पर रंग बदल देता है। फोन की मोटाई 7.79 मिलीमीटर और वज़न करीब 186 ग्राम है।

Oppo F21s Pro vs Vivo V25 Display

ओप्पो एफ21एस प्रो 5जी में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में स्क्रीन के बीच में ऊपर की तरफ पंच-होल कटआउट दिया गया है।

वीवो वी25 5जी स्मार्टफोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वीवो ने स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच दी है।

Oppo F21s Pro vs Vivo V25 Performance and UI

ओप्पो एफ21एस प्रो 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है।

वीवो वी25 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम फीचर भी मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है।

Oppo F21s Pro vs Vivo V25 Cameras

ओप्पो एफ21एस प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64MP प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

वहीं वीवो वी25 5जी में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Oppo F21s Pro vs Vivo V25 Battery

ओप्पो एफ21एस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं वीवो वी25 5जी में 4500mAh की बैटरी मौजूद है जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।