Oppo F17 Pro Diwali Edition, Oppo Smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ17 प्रो दिवाली एडिशन को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की यह स्पेशल एडिशन नए गोल्ड मॉडल रंग में मिलेगा। बता दें की इस Oppo Mobile फोन के रिटेल बॉक्स में 10000 mAh का पावर बैंक (18 वॉट) और Diwali एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी दिया गया है।
Oppo F17 Pro Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो ये ओप्पो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है। फोन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो पी95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: इस ओप्पो स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में ग्राहकों को 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 है।
इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो फ्रंट कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। दोनों ही कैमरा सेंसर्स का अपर्चर एफ/2.4 है।
Oppo F17 Pro Diwali Edition Price in India
ओप्पो एफ17 प्रो दिवाली एडिशन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये तय की गई है। नया Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में आता है और ग्राहकों को इसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिश मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio के इस प्लान के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानें कीमत और बेनिफिट्स
बता दें की ये Oppo Phone ई-कॉमर्स साइट Amazon पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन सेल 23 अक्टूबर से शुरू होगी। Oppo F17 Pro Diwali Edition के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात की जाए तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 16,400 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी है।
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale: Realme 6 समेत इन मोबाइल्स फोन्स पर है बेस्ट डील्स, होगी 22% तक की बचत
इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाले ईएमआई की सुविधा होगी। HDFC बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Pay आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा तो वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।