Oppo Fantastic Days Sale: आप भी इस Valentines Week 2020 में यदि किसी खास को नया फोन गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं तो बता दें कि ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Oppo Sale का आगाज़ आज यानी 10 फरवरी 2020 से हो गया है। सेल के दौरान कई Oppo Smartphones पर डिस्काउंट मिलेगा। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि सेल के दौरान कौन-कौन से स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी।

Oppo F15 Specification: ओप्पो एफ15 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इस ओप्पो स्मार्टफोन में डीसी स्क्रीन डिमिंग 2.0 टेक्नोलॉजी, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है, बता दें कि यह फोन 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है।

Oppo F15 Price in India: ओप्पो एफ15 के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट को 19,990 रुपये (एमआरपी 22,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की छूट है।

Oppo Sale: Amazon पर चल रही ओप्पो सेल (फोटो- अमेजन डॉट इन)

OPPO A9 2020 Features: ओप्पो ए9 2020 के कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 655 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के अलावा सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी मिलेगा।

OPPO A9 2020 Price in India: ओप्पो ए9 2020 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,490 रुपये (एमआरपी 21,990 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब ओप्पो ब्रांड के इस फोन पर 3,500 रुपये की छूट है।

OPPO Reno 10x Zoom: ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम एडिशन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा सेंसर, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और जान फूंकने के लिए 4065 एमएएच की बैटरी दी गई है।

OPPO Reno 10x Zoom Price in India: ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम एडिशन के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट को वैसे तो 39,990 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन इस फोन को 7,000 रुपये के कूपन के साथ लिस्ट किया गया है, इस कूपन को अप्लाई करने के बाद यह फोन 32,990 रुपये में पड़ेगा।

Oppo Sale: Amazon पर चल रही ओप्पो सेल (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Oppo F11 Features: कुछ अहम खासियतों की बात करें तो ओप्पो एफ11 में दो रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जान फूंकने के लिए 4,020 mAh की बैटरी भी मिलेगी।

Oppo F11 Price in India: ओप्पो एफ11 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये (एमआरपी 23,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस फोन के साथ ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

Oppo Sale: Amazon पर चल रही ओप्पो सेल (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Oppo A5 2020 Features: ओप्पो ए5 2020 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर भी है।

Oppo A5 2020 Price in India: ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,490 रुपये (एमआरपी 14,990 रुपये) तो वहीं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये (एमआरपी 15,990 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब फोन पर 3,500 रुपये तक की छूट है।

Oppo Sale: Amazon पर चल रही ओप्पो सेल (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Oppo A1K: कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक प्रोसेसर है। फोन के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। जान फूंकने के लिए Oppo ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Oppo A1K Price in India: ओप्पो ए1के के 2 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट को 7,490 रुपये (एमआरपी 10,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब फोन पर 3,500 रुपये तक की छूट है।

Realme Sale में कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, Realme 3 Pro पर मिल रही 3,000 रुपये की छूट

Xiaomi Redmi K20 Pro: 24,999 रुपये वाला यह फोन मिल रहा 8949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट