Oppo F15: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में 16 जनवरी 2020 को अपने एफ-सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी Oppo F15 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च से पहले Amazon और Flipkart पर ओप्पो एफ15 के लिए अलग से बने पेज को लाइव कर दिया गया है।

Oppo F15 Features:  ओप्पो एफ15 स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो ओप्पो एफ15 वूक 3.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा, दावा किया गया है कि 5 मिनट चार्ज होने पर फोन 2 घंटे का टॉक टाइम प्रदान करता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो आगामी Oppo Smartphone में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Oppo F15 Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में वाइड-एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और चौथा कैमरा सेंसर डेप्थ कैमरा सेंसर होगा।

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बने पेज़ से इस बात का पता चला है कि Oppo F15 के 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को उतारा जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जो फोन को सिर्फ 0.32 सेकेंड में अनलॉक कर देगा। लॉन्च के बाद Oppo ब्रांड का यह स्मार्टफोन Flipkart और Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा।

कुछ समय पहले द मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट में Oppo F15 Price in India का जिक्र किया गया था, कहा गया था कि ओप्पो एफ15 की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। फोन स्लीक डिज़ाइन के साथ नज़र आ रहा है, इसकी मोटाई केवल 7.9 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम होगा। ग्रेडिएंट फिनिश के साथ फोन के दो कलर वेरिएंट हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Oppo A91 का ही एक अवतार हो सकता है ओप्पो एफ15। याद करा दें कि ओप्पो ए91 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।