Oppo F15 Blazing Blue, Oppo F15 Price, Oppo Mobile: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने ओप्पो एफ15 के नए ब्लेज़िंग ब्लू कलर वेरिएंट (Oppo F15 Blue) को लॉन्च कर दिया है। नए कलर वेरिएंट को उतारने के साथ-साथ ओप्पो एफ15 की कीमत में भी कटौती की गई है।

अहम खासियतों की बात करें तो इस Oppo Smartphone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, डीसी स्क्रीन डिमिंग 2.0, गेम बूस्ट 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको नए कलर वेरिएंट की कीमत (Oppo Mobile Price) और फोन के फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Oppo F15 Features

ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी72 जीपीयू है। एन्हांस्ड गेमिंग अनुभव के लिए फोन गेम बूस्ट 2.0 के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक स्टोरेज है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1.2 पर चलता है। जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी, दावा किया गया है कि 5 मिनट चार्ज पर फोन 2 घंटे का टॉक टाइम देगा।

Oppo F15 Camera

ओप्पो एफ15 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo F15 Blazing Blue price in India, उपलब्धता

ओप्पो एफ15 ब्लेज़िंग ब्लू वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Oppo Phone को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Oppo F15 Blazing Blue वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा उपलब्ध है। Oppo ने अपने इस Oppo Mobile फोन की कीमत को 21,990 रुपये से कम करके 18,990 रुपये कर दिया है।

Realme के ये दो स्मार्टफोन्स हो गए 1000 रुपये महंगे, यहां जानें नई कीमतें और बेस्ट फीचर्स

Infinix Hot 9 Pro: 48MP कैमरा वाले इस बजट स्मार्टफोन की अगली सेल इस दिन, जानें कीमत और फीचर्स