Flipkart OPPO Days sale: देश की ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने ओप्पो के स्मार्टफोन पर सेल की शुरू की है, जिसका नाम ओप्पो डेज सेल है। अगर आप ओप्पो के एंड्रॉयड मोबाइल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। इस सेल की शुरुआत 8 फरवरी से शुरू हुई है और चार दिन तक चलेगी। इस सेल में Oppo Reno2, Oppo A31, Oppo A17, Oppo A53 जैसे स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है। आइये जानते हैं इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी और डिस्काउंट के बारे में।

Oppo Reno2, कीमतः 26990
ओप्पो रेनो2 में 6.22 इंच का फुल एचडी प्लस डाइनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 618जीपीयू के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 20x डिजिटल जूम मिलेगा। सेल के दौरान टॉप वेरियंट की कीमत 26990 रुपये है, जबकि सामान्य दिनों में यह कीमत करीब 39990 रुपये होती है।
Oppo Reno2 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्लेः 6.55 इंच फुल एचडी प्लस
रैमः 8जीबी रैम
प्रोसेसरः स्नैपड्रैगन 730जी
एंड्रॉयडः 9 पाई
रियर कैमराः 48+8+13+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमराः 16 मेगापिक्सल
बैटरीः 4000 mAh

OPPO A31, कीमतः 10,900
ओप्पो के इस फोन की कीमत वैसे तो करीब 12990 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 10990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है,जिसका कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की परत चढ़ाई गई है। यह फोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के विकल्प में आता है। साथ ही इसमें 128जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्लेः 6.5 इंच एचडी प्लस
रैमः 4/6जीबी
प्रोसेसरः मीडियाटेक हेलिया पी35
इंटरनल मेमोरीः 64/128GB
रियर कैमराः 12+2+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमराः 8 मेगापिक्सल
बैटरीः 4230mAh

Oppo F17 Pro, कीमत 21490 रुपये
ओप्पो एफ17 की कीमत वैसे तो 25990 रुपये है, जिसमें 8जीबी तक रैम मिलती है लेकिन सेल के दौरान इसे सिर्फ 21490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
डिस्प्लेः 6.43 इंच फुल एचडीप्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले
रैमः 8जीबी
प्रोसेसरः मीडियाटेक हेलियो पी95
इंटरनल मेमोरीः 128जीबी
एंड्रॉयडः एंड्रॉयड 10
रियर कैमराः 48+8+2+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमराः 16MP मेगापिक्सल
बैटरीः 4010mAh

OPPO A53, कीमत 12990 रुपये
ओप्पो ए53 की कीमत वैसे तो 15990 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलती है लेकिन सेल के दौरान इसे 12990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्लेः 6.5 इंच का एचडी प्लस
रैमः 4जीबी/6जीबी
प्रोसेसरः स्नैपड्रेगन 460
इंटरनल मेमोरी: 128जीबी
एंड्रॉयडः 10
रियर कैमराः 13+2+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमराः 16 मेगापिक्सल
बैटरीः 5000 mAh