OPPO cheapest 5g phone: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन इस दौरान 5G मोबाइल का क्रेज भी बढ़ रहा है। आज हम आपको ओप्पो के सबसे सस्ते 5G फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 10टी 5G (Redmi note 10T 5G) से है। पहले ओप्पो के सबसे सस्ते स्मार्टफोन OPPO A53s 5G के स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।
OPPO A53s 5G specifications
OPPO A53s 5G में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 15999 रुपये है।
OPPO A53s 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन से फुल एचडी वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Redmi Note 10T 5G specifications
Redmi Note 10T 5G रेडमी नोट 10 सीरीज का भारत में पांचवा स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 90Hz है। इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर काम करता है। 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है।
Redmi Note 10T 5G camera
Redmi Note 10T 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 22.5 वाट का चार्जर भी दिया गया है, जो बॉक्स में आता है। कनेक्टिवीटी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi दिया गया है।