OPPO Reno 6 4G price: ओप्पो ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ओप्पो रेनो 6 4G है। इस फोन में अमोलेड डिस्प्ले, 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में पंच होल कटआउट दिया गया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
OPPO Reno 6 4G के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4310 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50W के फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है। आइये जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में।
OPPO Reno 6 4G specifications
OPPO Reno 6 4G में कंपनी की तरफ 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एमोलेड पैनल है। इसी में एक पंच होल कैमरा दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा आता है। यह स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग स्मूद हो जाती है और गेमिंग के दौरान भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8 जीबी LPDDR4x रैम इस्तेमाल की गई है और इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यूजर्स इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सा लगता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 कस्टम स्किन पर काम करता है।
इस फोन में 4,310mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS, और टाइप सी पोर्ट दिया गया है, जो चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के काम आता है।
OPPO Reno 6 4G camera
OPPO Reno 6 4G में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा है। इस फोन में तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस है, जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो पंच होल में फिट किया गया है।
OPPO Reno 6 4G price
ओप्पो रेनो 6 4जी को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत IDR 5,199,000 (लगभग 26,700 रुपये) है। यह Aurora और Stellar Black कलर ऑप्शन में आता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।