OPPO ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ओप्पो ए93एस है। इस फोन में 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत CNY 1999 (करीब 22,958 रुपये ) है।

Oppo A93s 5G specifications

Oppo A93s 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस (1080 x 2400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 90Hz का हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो DCI-P3 color gamut को सपोर्ट करता है।

Oppo A93s 5G feature

Oppo A93s 5G का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।

Oppo A93s 5G में है खास कूलिंग सिस्टम

Oppo A93s 5G में फाइल फोल्ड थ्री डाइमेंसनल हीट डिस्पेशन सिस्टम दिया गया है। इससे यूजर्स जब फोन में हैवी गेम खेलेगा तब यह सिस्टम फोन को ठंडा रखने का काम करेगा। इससे फोन की परफोर्मेंस में गिरावट नहीं आएगी।

सुरक्षा के मद्देनजर इसमें साइट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फेस अनलॉक सिस्टम के साथ भी काम करता है। यह कलरओएस 11.1 बेस्ट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।

Oppo A93s 5G का कैमरा सिस्टम

Oppo A93s 5G के कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का portrait कैमरा है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।