Oppo Ace 2 launched, latest smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ऐस 2 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो ओप्पो स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसके अलावा फोन 65 वॉट सुपरवूक 2.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। आइए अब आपको Oppo ब्रांड के इस फोन की अन्य खूबियों और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
Oppo Ace 2 Specifications
डुअल-सिम वाले ओप्पो ऐस 2 में 6.5 इंच (1080×2400 पिक्सल) फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Oppo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ओप्पो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित कलरओएस 7.1 पर चलता है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 65 वॉट सुपरवूक 2.0 फ्लैश चार्ज और 40 वॉट एयर वूक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 5जी SA/NSA और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Oppo Ace 2 Camera
ओप्पो ऐस 2 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।
2MP पोट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है।
Oppo Ace 2 में स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो डाइमेंशन 160×75.4×8.6 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।
Oppo Ace 2 Price
ओप्पो ऐस 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 43,200 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 चीनी युआन (लगभग 47,500 रुपये) है।
12 जीबी रैम और 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 4,599 चीनी युआन (लगभग 49,700 रुपये) है। फोन के तीन कलर वेरिएंट ऑरोरा सिल्वर, ग्रे और पर्पल। बता दें कि फिलहाल इस लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में उतारा गया है।
Tips & Tricks: चुटकियों में ऐसे डाउनलोड होगा TikTok वीडियो, जानें क्या है तरीका
Airtel Plans: 350 रुपये से कम में ये हैं तीन शानदार प्लान्स, मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स