Oppo की A-Series के नए स्मार्टफोन को प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले नए ओप्पो फोन को Oppo A98 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ओप्पो ए98 की तस्वीरों को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है और इसका मॉडल नंबर PHQ110 है।

टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, ओप्पो के आने फोन का कोडनेम ‘Hepburn’ है। हालांकि, डिवाइस का नाम टिप्स्टर नेन हीं बताया है लेकिन इस डिवाइस को ओप्पो ए98 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी टिप्स्टर ने किया है।

Oppo A98 Specifications

टिप्स्टर के मुताबिक, ओप्पो ए98 हैंडसेट में 6.7 इंच कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन 2412 x 1080 पिक्सल ऑफर करेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में स्क्रीन पर बीच में पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। ओप्पो के इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।

ओप्पो ए98 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है। लेकिन ओप्पो का यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।

ओप्पो के इस आने वाले स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलने की उम्मीद है। फोन में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और ट्रांजिट पास के लिए NFC सपोर्ट दिए जाने की खबरें हैं। स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कहें तो ओप्पो ए98 (Hepburn) एक बढ़िया फोन होगा।