Oppo A98 5G launched: ओप्पो ने अपनी A-Series का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए98 5जी कंपनी का नया फोन है और इसे अभी मलेशियो में उपलब्ध कराया गया है। नए Oppo A98 5G स्मार्टफोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें Oppo के इस नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OPPO A98 5G Specifications
ओप्पो ए98 5जी की सबसे अहम खासियत है इसमें 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले, जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में 8 जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 13-बेस्ड ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए98 5जी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रोलेंस के तीन सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo A98 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो के मुताबिक, फोन 5 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का कॉलिंग टाइम ऑफर कर सकता है। ए98 5जी में स्लीक डिजाइन दी गई है और इसका वज़न करीब 192 ग्राम है। ओप्पो का यह फोन सिग्नेचर ग्लो डिजाइन लैंग्वेज के साथ आता है। रियर पर एंटी-फिंगरप्रिंट और स्क्रैच-रेजिस्टेंट मटीरियल और कोटिंग मिलती है।
OPPO A98 5G Price
ओप्पो ए98 5जी की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं और ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। हालांकि, अभी ओप्पो ने फोन के कलर वेरियंट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक प्रमोशनल मटीरियल से संकेत मिले थे कि डिवाइस को ड्रीमी ब्लू और कूल ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा।