Oppo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। नया Oppo A97 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो 25000 रुपये से कम दाम में आता है। पिछले हफ्ते जारी हुए टीजर और लीक से फोन की डिटेल का पता चला था। ओप्पो ए97 5G में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। जानिए ओप्पो ए97 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Oppo A97 5G Price
ओप्पो ए97 5जी को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 23,700 रुपये) है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके है और 15 जुलाई से फोन की बिक्री शुरू होगी।

Oppo A97 5G Specifications
ओप्पो ए97 5G स्मार्टफोन फ्लैट-फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें दो कैमरे मौजूद हैं। फोन में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर एक ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट में Dirac सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

ओप्पो के लेटेस्ट 5G फोन का डाइमेंशन 163.8 × 75.1 × 7.99 मिलीमीटर और वजन 188 ग्राम है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए97 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए97 में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और GNSS सपोर्ट हैं। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।