OPPO A93 5G launched: Vivo और Samsung के नक्शेकदम पर चलते हुए अब OPPO ने अपना सस्ता 5G फोन कर दिया है। दरअसल, इस बार ओप्पो ने अपने OPPO A93 5G फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो खासतौर से बजट 5जी फोन के लिए बनाया गया है। सबसे पहले Vivo Y31s 5G में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।

OPPO A93 5G price
ओप्पो ए93 5G की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालांकि 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन तीन कलर वेरियंट एलीगेंट सिल्वर, डैजल ब्लैक और ऑरोरा कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं है।

OPPO A93 5G specification
ओप्पो ए93 5G में 6.5 इंच फुलएचडी+ LTPS LCD डिस्प्ले पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई है। इतना ही नहीं इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज तक है। इस फोन में 8जीबी रैम दी गई है और इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प 128 जीबी और 256 जीबी हैं। इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है। यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आया है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है, जिसकी मदद से यह फोन जल्द चार्ज हो जाता है।

OPPO A93 5G Camera
OPPO A93 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO A93 5G अन्य फीचर्स
फोन में सिक्यॉरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ्रंट पर फेस अनलॉक फीचर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस आधारित कलरओएस 11.1 पर चलता है।