Oppo A91, Oppo A8 Launched: ओप्पो ने मिड-रेंज़ ए सीरीज़ में दो नए ओप्पो ए91 और ओप्पो ए8 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की अगर बात करें तो Oppo A91 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ Oppo A8 के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे मिलेंगे, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और पोट्रेट शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
Oppo A91 Price: ओप्पो ए91 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) तय की गई है। Oppo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, रेड, ब्लू और ब्लैक, बता दें कि ये सभी वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ उतारे गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ब्रांड के दोनों ही स्मार्टफोन फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए हैं।
Oppo A8 Price: ओप्पो ए8 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,000 रुपये) तय की गई है। Oppo ब्रांड के इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट हैं, Azure और ब्लैक। ओप्पो ए91 और ओप्पो ए8 दोनों ही स्मार्टफोन चीन में 26 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में इन दोनों ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphones) को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo A91 Specifications: ओप्पो ए91 के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। नए Oppo स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह फोन को सिर्फ 0.32 सेकेंड में ही अनलॉक कर देता है।
Oppo A91 Camera: ओप्पो ए91 कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अलग से मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर भी मिलेगा। बैटरी क्षमता की बात करें तो ओप्पो ए91 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। दावा किया गया है कि सिर्फ 30 मिनट में फोन 0-60 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
Oppo A8 Specifications: ओप्पो ए8 में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Oppo A8 Camera: ओप्पो ए8 के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। Oppo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है, दावा किया गया है कि वीडियो देखने के बाद भी यह 14 घंटों तक तो वहीं दूसरी तरफ गेमिंग के बाद भी फोन की बैटरी 7 घंटों तक साथ देती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ओप्पो ए8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android Pie) पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है।