best smartphones under 20000, Oppo A9 2020 Price Cut: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Oppo Smartphone की कीमत में कटौती कर दी गई है। आइए अब आपको ओप्पो ए9 2020 की भारत में नई कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Oppo A9 2020 Price in India

ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। याद करा दें कि ओप्पो ए9 2020 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारतीय बाजार में 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था।

कुछ समय पहले कीमत में कटौती के बाद 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,990 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,490 रुपये में बेचा जा रहा था।

लेकिन अब कीमत में 1,000 रुपये की कटौती के बाद 4 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल 14,990 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,490 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ए9 2020 नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर लिस्ट किया जा चुका है।

Oppo A9 2020 specifications

ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन (1600 x 720 पिक्सल) दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है, बता दें कि स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो ए9 2020 में स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 612 जीपीयू भी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलता है।

Oppo A9 2020 Camera

ओप्पो ए9 2020 के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Realme 6, Realme 6 Pro: इन दमदार फीचर्स के साथ 5 मार्च को भारत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स, जानें जरूरी डिटेल्स

Poco X2 की अगली सेल अब Flipkart पर होगी इस दिन, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स