Oppo A79 5G Launched: ओप्पो ने भारत में अपनी A-Series का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए79 5जी कंपनी का नया फोन है। ओप्पो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में 6.72 इंच 90 हर्ट्ज़ LCD स्क्रीन, डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। Oppo A79 में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। जानें नए ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) में क्या-कुछ है खास? कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…

OPPO A79 5G स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ए79 5जी में 6.72 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। ओप्पो के इस फोन में 680 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है।

ओप्पो ए79 5जी में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Oppo का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP Samsung JN1 सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर LED फ्लैश भी मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सिक्यॉरिटी के लिए Oppo A79 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.6×76×7.99mm और वजन करीब 193 ग्राम है। फोन में IP54 डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए हैंडसेट में 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

OPPO A79 5G कीमत

ओप्पो ए79 5जी स्मार्टफोन को 19,999 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर में आता है। फोन की बिक्री 28 अक्टूबर 2023 से ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और दूसरे रिटेल आउटलेट पर शुरू होगी।

बात करें ऑफर्स की तो दिवाली सीजन के तहत फोन को सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 4000 रुपये तक कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा Loyal Oppo ग्राहकों को एक्सचेंज में फोन लेने पर 4000 रुपये तक बोनस भी मिल जाएगा।