Oppo A78 4G Launched: ओप्पो ने अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन आखिरकार इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए78 4जी स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लीक में जानकारी सामने आ रही है। Oppo A78 4G को जल्द ही भारत सहित दूसरे इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। Oppo के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo A78 4G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ओप्पो ए78 4G स्मार्टफोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ तक है। फोन का फ्रंट पैनल होल-पंक कटआउट के साथ आता है जो डिस्प्ले पर बांये कोने में मौजूद है।
Oppo A78 4G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करती है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस भी है। इस हैंडसेट में अल्ट्रा-क्लियर इमेज मोड, ड्यूल-व्यू वीडियो मोड और बोकेह फ्लेयर जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ओप्पो ए78 4G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक फोन सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 76 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। Oppo का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टमाइज्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल स्पीकर्स, अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड और NFC सपोर्ट दिया गया है।
Oppo A78 4G कीमत
ओप्पो ए78 4जी स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को सी ग्रीन और ब्लैक मिस्ट कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की कीमत IDR 3,599,000 (करीब 19,500 रुपये) है। इंडोनेशिया में फोन को ओप्पो के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ व्हाइट एन्को बड्स2 ईयरबड्स फ्री दे रही है।