Oppo ने थाइलैंड में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A77s लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के लेटेस्ट A-Series स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो ए77एस में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। फोन में इसके अलावा 33W फास्ट चार्जिंग, IPX4 और IPX5 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं ओप्पो ए77एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo A77s Price
ओप्पो ए77एस को सिंगल 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने हैंडसेट को 8,999 TBH (करीब 19,600 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Oppo A77s Specifications
ल डेनसिटी 269 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Panda MN22 दिया गया है। ओप्पो की A-Series स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU मिलता है। ओप्पो के इस फोन में 8GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है।
ओप्पो ए77एस में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो के फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट ए-सीरीज स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है और हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। ओप्पो ए77एस में IPX4 और IPX5 रेटिंग दी गई है। फोन डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट है। ओप्पो ए77एस में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ओप्पो ए77एस स्मार्टफोन सनसेट औरेंज और स्टारी ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट का वजन 190 ग्राम और डाइमेंशन 163.74 × 75.03 × 8.04 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।