Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A77 लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए77 कंपनी का नया-मिड रेंज फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे, बड़ी बैटरी और एचडी+ डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। ओप्पो के इस हैंडसेट में एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। आपको बताते हैं ओप्पो ए77 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…

OPPO A77 Price

OPPO A77 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को देश में 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

OPPO A77 specifications

Oppo A77 स्मार्टफोन में 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB रैम मौजूद है। इसके अलावा 4GB एक्सटेंडेड रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

ओप्पो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और ColorOS 12.1 मिलता है। ओप्पो ए77 को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी मिलती है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो/डेप्थ सेंसर मिलते हैं। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

ओप्पो ए77 में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।