Oppo ने थाइलैंड में अपना नया 5G स्मार्टफोन ओप्पो ए77 5जी लॉन्च कर दिया है। नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A77 5G में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में बड़ी बैटरी और डाइमेंसिटी 8-Series वाला चिपसेट मिलता है। आइये आपको बताते हैं ओप्पो ए77 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OPPO A77 5G specifications
ओप्पो ए77 5G में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन HD+ 720 x 1600 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ओप्पो ए77 5G की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ओप्पो ए77 5G में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। हैंडसेट में रियर पर ड्यूल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। बात करें फ्रंट और रियर कैमरे की तो यह 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
OPPO A77 5G price
ओप्पो ए77 5G की कीमत थाइलैंड में 9,999 THB (करीब 22,500 रुपये) है। फोन को मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को जल्द ही दूसरे एशियाई बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ओप्पो ए77 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट मौजूद है। डिवाइस में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा ओप्पो के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो का यह फोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है।