OPPO A74 5G भारत में लॉन्च हो गया है और जैसा कि हमने पहले बताया था कि इस फोन को 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसे 17,990 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है।

ओप्पो ए74 5जी के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए74 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलटीपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है, जो फुलएचडी प्लस है। यह फोन पंच होल कटआउट के साथ आता है, जो दाईं तरफ मौजूद है। यह डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही इसका बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। बताते चलें कि भारतीय मोबाइल बाजार में पहले से रियलमी ने कई सस्ते  5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस फोन का मुकाबला रेडमी और रियलमी के फोन से होगा।

ओप्पो ए74 5जी की रैम और स्टोरेज

ओप्पो ए74जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन ओप्पो ए93 5जी का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसमें चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इतना ही नहीं आप ओप्पो के 15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में भी जान सकते हैं, कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ओप्पो ए74 5जी का कैमरा सेटअप

ओप्पो ए74 5जी फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो पंचहोल में मौजूद है।

ओप्पो ए74 5जी की बैटरी

ओप्पो के इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलर ओएस 11.1 पर काम करता है। यह फोन दो कलर वेरियंट फ्लूइड ब्लैक और फनटास्टिक पर्पल में आता है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर 26 अप्रैल को दोपहर 1 बजे होगी।